https://gsf.gov.in/index.php?id=48&pid=7&jobid=47
Friday, July 31, 2015
कोलंबो: उमर अकमल की तूफानी पारी और सोहेल तनवीर की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 29 रन से हराया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 175 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से अकमल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली.
अकमल ने अपनी पारी के दौरान शोएब मलिक (31 गेंद पर नाबाद 46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये केवल 45 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी की. इससे पहले सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी 38 गेंदों पर 46 रन बनाये. पाकिस्तान ने आखिरी छह ओवर में 70 रन जुटाये.
श्रीलंका के कप्तान लेसिथ मालिंगा ने अपने चार ओवर में 46 रन लुटाये. श्रीलंका की टीम इसके जवाब में सात विकेट पर 146 रन ही बना पायी. श्रीलंका के लिये टी20 में पदार्पण कर रहे मिलिंदा श्रीवर्धना ने 35 और धनंजय डिसिल्वा ने 31 रन बनाये. चमारा कापुगेदारा ने आखिर में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये. पाकिस्तान की तरफ से तनवीर ने 29 रन देकर तीन जबकि अनवर अली ने 27 रन देकर दो विकेट लिये.
पाकिस्तान ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी.
नई दिल्ली: 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को नागपुर जेल में आज सुबह फांसी दे दी गई है. लेकिन फांसी से जुड़े कुछ ऐसी बाते हैं जो सुनकर आप ज़रूर जानना चाहेंगे. याकूब को दी गई फांसी के वक्त जेल में जो लोग मौजूद थे उनमें एडिश्नल डीजी कारागार मीरा बोरवकर, जेल अधिक्षक योगेश देसाई, जेल डॉक्टर, मजिस्ट्रेट और दो हैंगमैन शामिल थे.
लेकिन फांसी से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जो अब हम आपको बताने जा रहे है वों शायद आप ना जानते हों और वो आपकी जानकारी बढ़ाए.
आईये नज़र डालें कि आखिर फांसी के वक्त क्या-क्या होता है?
सुबह के वक्त दी जाती हैं फांसी: फांसी वक्त सुबह-सुबह का इसलिए मुकर्रर इसलिए किया जाता है क्योंकि जेल मैन्युअल के तहत जेल के सभी कार्य सूर्योदय के बाद किए जाते हैं. फांसी के कारण जेल के बाकी कार्य प्रभानित ना हो ऐसा इसलिए किया जाता है.
फांसी से पहला जल्लाद कहता है: फांसी देने से पहले जल्लाद बोलता है कि मुझे माफ कर दिया जाए. हिंदू भाईयों को राम-राम, मुस्लमान भाईयों को सलाम, हम क्या कर सकते है हम तो हुकुम के गुलाम हैं.
कितनी देर के लिए फांसी के बाद लटकता है शव: शव को कितनी देर तक फांसी के फंदे पर लटकाए रखना है इसके लिए कोई समय तय नहीं है. लेकिन फांसी के 10 मिनट बाद मेडिकल टीम शव की जांच करती है. जैसा आज के केस में हुआ. याकूब को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया गया और 7:10 पर उसे मृत घोषित कर दिया गया
Filmygyan with Adil Ameen and 24 others
HEART TOUCHING STORY!
Ex Indian President Dr. Abdul Kalam Says:
"When I was a kid, my Mom cooked food for us.
One night in particular when she had made dinner after a long hard day's work, Mom placed a plate of 'subzi' and extremely burnt roti in front of my Dad.
"When I was a kid, my Mom cooked food for us.
One night in particular when she had made dinner after a long hard day's work, Mom placed a plate of 'subzi' and extremely burnt roti in front of my Dad.
I was waiting to see if anyone noticed the burnt roti. But Dad just ate his roti and asked me how was my day at school.
I don't remember what I told him that night, but I do remember I heard Mom apologizing to Dad for the burnt roti.
And I'll never forget what he said: "Honey, I love burnt roti."
Later that night, I went to kiss Daddy, good night & I asked him if he really liked his roti burnt. He wrapped me in his arms & said:
"Your momma put in a long hard day at work today and she was really tired. And besides... A burnt roti never hurts anyone but HARSH WORDS DO!"
"Your momma put in a long hard day at work today and she was really tired. And besides... A burnt roti never hurts anyone but HARSH WORDS DO!"
Thursday, July 30, 2015
नई दिल्ली: इंटरटेंमेंट चैनल 'कलर्स' जल्द ही 'कॉमेडी नाईट्स बचाओ' नाम से एक नया कॉमेडी शो प्रस्तुत करने जा रहा है. इस शो में कॉमेडी की मशहूर जोड़ी कृष्णा अभिशेक और सुदेश लहड़ी लीड़ रोल में होंगे. गौरतलब है कि पहले से ही 'कलर्स' पर 'कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल' सफलता पूर्वक चल रहा है ऐसे में एक नए शो के लॉन्च होने से लोगों के जेहन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सबसे पहला सवाल यह उठता है कि क्या यह नया शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की जगह ले लेगा? इस सवाल के जवाब में नए शो की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिंमोस कहती है कि ऐसी अफवाह न फैलाए. इसी सवाल के जवाब में चैनल के प्रवक्ता ने कहा कि कपिल का शो बंद होने नहीं जा रहा है.
सूत्रों की माने तो एस नए शो को अचानक लॉन्च नहीं किया जा रहा है चैनल पूरे प्लान के साथ इस शो को शुरु करने जा रही है. सूत्रों ने बताया कि 'कॉमेडी नाईट्स बचाओ' का टेलिकास्ट शनिवार को 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से पले ही किया जाएगा.
ताजा जानकारी के मुताबिक कपिल शर्मा और कलर्स टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कपिल इस शो के जरिए बहुत कामयाब हो गए है. शायद कपिल की पॉपुलरिटी कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है.
कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहड़ी के साथ आ रहा नया कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाईट्स बचाओ' एक रोस्ट कॉमेडी शो होगा. इस शो में गेस्ट और सेलिब्रिटी के भी इंज्वॉय करने का माकूल इंतजाम होगा, जैसा कि इसके प्रोमों में इसकी एक झलक दिखाई गई है.
वैसे कृष्णा और कपिल की पहचान काफी पुरानी है. 'कॉमेडी सर्कस का नया' दौर नामक शो में दोनों एक साथ झगड़ते हुए देखे गए थे. इस शो का ताज कपिल शर्मा के नाम था और कृष्णा इस शो के रनर-अप थें.
Subscribe to:
Posts (Atom)
VOTER CARD DATA ENTRY
-
Yakub Memon to hang tomorrow, President seeks government advice President Pranab Mukherjee, who earlier on Wednesday received a mercy p...
-
Intermediate Std (Computer Knowledge & Hindi Typing Posts) CCE 2017 – 2879 Posts