कोलंबो: उमर अकमल की तूफानी पारी और सोहेल तनवीर की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 29 रन से हराया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 175 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से अकमल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 46 रन की तूफानी पारी खेली.
अकमल ने अपनी पारी के दौरान शोएब मलिक (31 गेंद पर नाबाद 46 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये केवल 45 गेंदों पर 81 रन की साझेदारी की. इससे पहले सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने भी 38 गेंदों पर 46 रन बनाये. पाकिस्तान ने आखिरी छह ओवर में 70 रन जुटाये.
श्रीलंका के कप्तान लेसिथ मालिंगा ने अपने चार ओवर में 46 रन लुटाये. श्रीलंका की टीम इसके जवाब में सात विकेट पर 146 रन ही बना पायी. श्रीलंका के लिये टी20 में पदार्पण कर रहे मिलिंदा श्रीवर्धना ने 35 और धनंजय डिसिल्वा ने 31 रन बनाये. चमारा कापुगेदारा ने आखिर में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाये लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये. पाकिस्तान की तरफ से तनवीर ने 29 रन देकर तीन जबकि अनवर अली ने 27 रन देकर दो विकेट लिये.
पाकिस्तान ने इस तरह से दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनायी.
No comments:
Post a Comment